Wednesday, September 25, 2013

हर रोज़ अखबार में स्त्रियों पर बढ़ते अत्याचार चाहे फिर वो शारीरिक हो अथवा मानसिक पढने मिल ही जाते  है। हद तो तब होती है जब ये पढने मिले की हमारे देश की पोलिस, थाने के दायरे के फेर में इनकी शिकायतों का या तो दर्ज ही नहीं करती या  दर्ज कर भी लिया तो उस के खिलाफ़ किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले ना जाने कितने दिन बरबाद कर देती है। और इसी देरी का नतीजा ये निकलता है की कई बार ऐसे हादसे हो जाते है जिन्हें वक़्त रहते रोका जा सकता था।

पिछले कुछ दिनों में जो वारदातें हुयी थी उन्होंने ना केवल प्रशाशन की कलई खोल के रख दी अपितु मुझे ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया की ये हम ये किस तरह का समाज निर्माण कर रहे है। जिस समाज में स्त्री को दुर्गा और काली के रूप में पूजा जाता है वहीं वो स्त्री अपने घर से बाहर एक कदम रखने से पहले भी दस बार सोचने को मजबूर हो जाती है।   

आज ही एक और लेख पढने को मिला
http://in.news.yahoo.com/one-rescue-and-the-multiple-existential-crises-of-policemen-in-palwal-071539504.html
पढ़ा तो लगा की हम आज भी किसी मध्य कालीन राज्य का हिस्सा है जहाँ गुलामो की खरीद फरोख्त की जाती थी।

काफी अरसे से इक गुबार से भर रहा था अन्दर ही अन्दर आज शब्दों में ढला है, शायद कोई जुड़ सके इससे 


मंज़र सारे खो गए बस सहरा सा मिला
उसकी आँखों में वक़्त ठहरा सा मिला 

वो डरी सी थी, सहमी सी थी
उसकी रूह पर ज़ख्म गहरा सा मिला

वो अपने ही आँगन में खेलने से डरती है
उसका खुद पर, भरोसा बिखरा सा मिला

वक़्त के साथ जिस्म से निशान मिट गए
मगर ज़ेहन पर इक घाव  हरा सा मिला

कोई शक्ल नहीं थी, भीड़ का हर शख्स
उसे, उसका जिस्म टटोलता सा मिला

हज़ार परदों, हिजाबों में खुद को छिपाया
फिर भी उसका ही आँचल मैला सा मिला

बहुत रौशनी कर गया आखिरी पहर में
'प्यार', जो चराग सुबह बुझा सा मिला

~ प्यार २५/०९/२०१३

Tuesday, September 24, 2013

Atheist and Atheism - my take

Well, hello, the most talked thing these days is Atheism or Atheists. My facebook page is often flooded by some post by an Atheist followed by long chain of comments of the believers and non-believers. All trying to prove something to each other. 

If you ask me what is Atheism or who is an Atheist, I would say Atheism is the core concept for an ape's transformation into today's homo-sapiens. The concept of not trusting anything without proofs, the inquisitiveness, the concept of thinking, all this put together makes Atheism and a person who thinks (rationally) to me is an Atheist.

There is a common belief that an Atheist is a non-believer, some anti-god particle whose sole purpose is to prove there is no such thing as GOD. But honestly to me an Atheist is a purist and is the only believer you can ever find in the entire universe, because he believes everything he can see, touch, smell and hear. Atheist is a believer and believes that whatever he can sense with his organs exists and anything beyond that does not exist or is just an imagination of some wandering mind. Rest assured, if some one can give a proof of what they believe in a manner an Atheist can see, smell, hear and touch he would be the most devout follower.


Does this post seems biased? Could be, after-all I too am an Atheist.

Honestly, for first 27 years of my life I had been a believer, believer in destiny, believer of something called GOD and many other such things but then suddenly one day I came across a sect of people who changed my thought process, helped me understand the universe, its gimmicks, the process of evolution, the theory of natural selection and above all they taught me to question everything but not a single person of them asked me to stop believing what I had been believing my entire life. 

I still visit temples, I still pray everyday but not because I believe in GOD but because I was raised that way and after doing all that I never forget to ask WHY?, WHEN?, HOW? WHAT? and this gives me feeling of satisfaction.

Have any questions/comments post it and I will get back to you ASAP. 

Monday, September 23, 2013

अंग्रेजी, अंग्रेजी उफ़ ये अंग्रेजी


कितना मुश्किल होता है किसी को ये समझाना की अंग्रेजी सिर्फ एक भाषा है और ज़रूरी नहीं की अंग्रेजी जानने वाला हर इंसान उसमे पारंगत हो। पता नहीं क्यों मगर ९०% (शायद प्रतिशत गलत हो) भारतीयों को अंग्रेजी बोलने का बुख़ार सा है। आज से करीब १५ साल पहले मैं जब मुंबई अपने चाचा जी के घर कुछ दिन छुट्टियाँ बिताने गया था तो उनके अडोस पड़ोस का माहौल देख कर अचंबित रह गया था। चाचा जी की पड़ोसन अपने दो-ढाई बरस के बालक से हिन्दी अथवा मराठी में नहीं अपितु अंग्रेजी में बात किये जा रही थी और शायद बच्चे से जवाब भी अंग्रेजी में ही चाहती थी। मैं देख रहा था और बच्चा बेचारा डांट खाए जा रहा था । तब से अब तक मुझे कुछ खास परिवर्तन नहीं दिखा, हाँ अंग्रेजी में बात करने वालों की तादाद में इजाफा ज़रूर हुआ है।

मुझे स्वत: अंग्रेजी से कोई बैर नहीं है मगर जब मैं देखता हूँ की लोग आपसे कहे की अगर तुम्हे ठीक से अंग्रेजी नहीं आती तो तुम्हे कुछ नहीं आता तो बहुत अटपटा लगता है। जब लोग कहते है की थोड़ी सी अंग्रेजी सुधार लो तरक्की मिल जायेगी तो असमंजस में पड़ जाता हूँ की मेरी तरक्की मेरी काबिलियत पर नहीं किन्तु एक बाहरी भाषा पर टिकी हुयी है कि जो मुझे आ जाए तो बस वारे न्यारे हो जाए। अब ऐसा भी नहीं है हम अंग्रेजी में बिलकुल ही अंगूठा छाप हो, बचपन से सीख रहे है तो इतनी तो आती ही है की कभी अमरीका या यूरोप जा के अगर खो जाए तो अपने घर तक रास्ता खोज लेंगे, मगर नहीं लोगो को इतने में संतोष कहाँ ।

एक और बात जो मुझे खलती है वो ये की जब ये फ़र्राटे दार अंग्रेजी बोलने वाले भारतीय मुझसे कहते है की अंग्रेजी उन्नत देशो की भाषा है, उन्नती की निशानी है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूँ की क्यों भाई क्या चीन, जापान, कोरिया भारत की अपेक्षा कम उन्नत देश है? और अगर वो हमसे उन्नत है तो मैंने तो कभी नहीं सुना की इन राष्ट्रों में अंग्रेजी का इतना महत्व है। आज भी यहाँ के नेता जब किसी अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में हिस्सा लेते है तो दुभाषियों का उपयोग करते है फिर हम ही क्यों अंग्रेजी की धोती को चादर बना कर पसार रहे है, अगर किसी को अंग्रेजी नहीं आती या उसके उच्चारण में कोई त्रुटी है तो इसमें गलत क्या है। अंग्रेजी हमारी मातृभाषा तो नहीं है और कम से कम अंग्रेजी बोल तो लेते है। किसी अंग्रेज़ को सुना है की उसने कोशिश की हो आपसे हिन्दी में बात करने की।

खैर, ये तो हर इंसान की निजी सोच होती की वो अपने जीवन में किसे प्राथमिकता दे। अगर किसी को लगता है की अंग्रेजी के बिना उसका गुज़ारा नहीं हो सकता तो ये उसकी निजी राय है, मेरा उससे कोई सरोकार नहीं किन्तु अगर कोई अगर मुझसे आकर कहे की भैया अपनी अंग्रेजी सुधारों तो मैं ऐसे महानुभावों से कहना चाहता की क्या आपने कभी "महादेवी वर्मा", "गोपालदास 'नीरज'", "हरिशंकर परसाई", "रामधारी सिंह 'दिनकर'", "दुष्यंत कुमार", "सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'" जैसे व्यक्तिवों की कोई रचना, कोई कविता, कोई गद्य पढ़ा है, या इनका नाम भी कभी सुना है?  अगर नहीं तो मुझसे ज्यादा भाषा के ज्ञान की ज़रूरत आपको है क्यों की मैं तो फिर भी एक विदेशी भाषा में कमज़ोर हूँ मगर आप हमारे अपने देश में २२ मान्यता प्राप्त भाषाओं में से एक में कमज़ोर है।

अगर मैंने अपने वक्तव्यों से किसी को, किसी भी प्रकार की कोई चोट पहुँचाई हो अथवा उनकी विचारधारा पे कोई आक्षेप किया हो तो मैं उनसे हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूँ। इस लेख से मेरा औचित्य किसी को किसी प्रकार का कष्ट पहुँचाने का नहीं है बस इतना कहना चाहता हूँ अंग्रेजी मात्र एक भाषा है और उसे भाषा ही रहने दे इंसान की पहचान ना बनाए।